जमशेदपुर : कोरोना काल में जहां सबकुछ घाटे में चल रही है वहीं वरीय रेल अधिकारी मातहत कर्मचारियों के साथ मिलकर रेलवे को आर्थिक तंगी की हालत से उबारने का प्रयास कर रहे हैं। साउथ इस्टर्न रेलवे पीआरओ की ओर से जारी किए गए विज्ञप्ति में कहा गया है कि 2 अप्रैल से 30 नवंबर के बीच रेलवे की ओर से मालगाड़ी पर 1.50 लाख टन माल की लोडिंग की गई है। पार्सल सामानों की बात करें 51 लाख से भी ज्यादा सामानों की लोडिंग की गई है।
इन स्टेशनों से हुआ लोडिंग
पार्सल की लोडिंग मुख्य रूप से शालीमार-मुंबई सीएसटीएम, हावड़ा- सिकंदराबा, हावड़ा-बंगलुरू, शालीमार-पोरबंदर, खड़गपुर-ईतवारी, हावड़ा-जगदलपुर, शालीमार-तिरूवनंतपुरम, शालीमार-डिब्रूगढ़ आदि स्टेशन शामिल है।
समय पर चल रही है पार्सल एक्सप्रेस
रेल अधिकारियों का कहना है कि सभी पार्सल ट्रेनें निर्धारित समय पर ही चल रही है। ट्रेन के विलंब से चलने की कोई सूचना नहीं है। सभी पार्सल को समय पर हैंडओवर भी किया गया है। इससे रेलवे को करोड़ों रुपये की राजस्व की भी प्राप्ति हुई है।