JHARKHAND NEWS : झारखंड में 21 और 22 सितंबर को होने वाली झारखंड जनरल ग्रेजुएट लेवल कंबाइंड कंपटीशन एग्जाम (जेएसएससी सीजीएल) को ध्यान में रखते हुए टाटा से रांची और टाटा से राउरकेला के बीच दो स्पेशल ट्रेनें चला रही है. दोनों ट्रेनों का ठहराव परीक्षार्थियों को ध्यान में रखते हुए स्टेशनों पर दिया गया है.
टाटा-रांची-टाटा परीक्षा स्पेशल
टाटा-रांची स्पेशल ट्रेन 21 और 22 सितंबर की सुबह 2.30 बजे खुलेगी और रांची सुबह के 6.15 बजे पहुंच जाएगी. इसी तरह से 21 और 22 सितंबर को वापसी के क्रम में रांची से शाम 7 बजे खुलेगी और रात के 11 बजे टाटानगर स्टेशन पर पहुंचेगी. ट्रेन का स्टोपेज टाटानगर के बाद गम्हरिया, कांड्रा, चांडिल, मुरी, टाटीसिल्वे और नामकुम स्टेशन पर दिया गया है.
टाटा-राउरकेला परीक्षा स्पेशल
राउरकेला-टाटा स्पेशल ट्रेन 21 और 22 सितंबर को राउरकेला से सुबह के 3.30 बजे खुलेगी और टाटानगर स्टेशन पर सुबह 6.25 बजे पहुंच जाएगी. इसी तरह से 21 और 22 सितंबर को टाटानगर स्टेशन से शाम 6.30 बजे राउरकेला के लिए खुलेगी और रात 10.5 बजे राउरकेला पहुंच जाएगी. ट्रेन का स्टोपेज राउरकेला के बाद मनोहरपुर, गोईलकेरा, चक्रधरपुर, राजखरसावां और सीनी स्टेशन पर दिया गया है.