ASHOK KUMAR
जमशेदपुर : भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ओडिशा के रायरंगपुर की रहनेवाली है. उनके गांव में बादामपहाड़ स्टेशन आता है. उनके राष्ट्रपति बनने के बाद रेलवे की ओर से उनके गांव के स्टेशन बादामपहाड़ को नया लूक देने की योजना है. इसको ही अमली-जामा पहनाने के उद्देश्य से 4 नवंबर को रेल जीएम अमिल मिश्रा बादामपहाड़ जाएंगे.
अमृत भारत स्कीम का मिलेगा लाभ
बादामपहाड़ स्टेशन को अमृत धारा स्कीम से जोड़ने की योजना है. इसके तहत जो भी जरूरी यात्री सुविधाएं होगी उसे मुहैया कराने का काम किया जाएगा.
पहले भी होती रही है विकास की मांग
टाटा-बादामपहाड़ रेलखंड का विकास करने की मांग तब से द्रौपदी मुर्मू कर रही हैं जब वह झारखंड में राज्यपाल थीं. इस बीच वह उन्होंने रेलमंत्री से लेकर रेल जीएम तक को स्टेशन की समस्या से अवगत कराया था.
अब मार्ग हो रहा प्रशस्त
राष्ट्रपति बनने के बाद अब उनकी मांगों को अमली-जामा पहनाने का काम किया जा रहा है. रेल जीएम से लेकर रेलमंत्री तक की नजर रायरंगपुर और बादामपहाड़ स्टेशन पर है.
youtube https://www.youtube.com/watch?v=3cSItAbutic