JHARKHAND WEATHER : झारखंड मौसम विभाग की ओर से अगले 20 मार्च तक बारिश के लिए अलर्ट किया गया है. इसको लेकर 14 से 18 मार्च तक के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. साथ ही किसानों और आम लोगों को सावधान भी किया गया है. इस बीच तेज हवा और गर्जन के साथ हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश होने के भी संकेत दिए गए हैं.
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि अभी दो दिनों तक तापमान में किसी तरह का बदलाव नहीं आएगा, लेकिन 2 दिनों के बाद 4 से लेकर 5 डिग्री तक की तापमान में गिरावट आ सकती है.
15 मार्च को किस जिले में होगी बारिश
15 मार्च को राज्य के दक्षिणी भागों में बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. साथ ही गर्जन के साथ बारिश भी होगी. झारखंड के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और सिमडेगा जिले में बारिश हो सकती है.
16, 17 और 18 मार्च को कहां होगी बारिश
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि अगले 16, 17 और 18 मार्च को बारिश होगी. इसमें राज्य के दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं पर बारिश हो सकती है. रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और सिमडेगा में बारिश होगी.
30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि 16, 17 और 18 मार्च को 30 से लेकर 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर हवा चलेगी और बारिश होगी.