JHARKHAND WEATHER : झारखंड मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि रविवार को राज्य के कुछ हिस्से में बारिश हो सकती है, लेकिन सोमवार से मौसम पूरी तरह से साफ और सामान्य रहेगा. इस बीच 3 दिनों के भीतर 5 डिग्री तक तापमान में भी बढ़ोतरी हो सकती है. इसके बाद दो दिनों तक तापमान के स्थिर रहने की संभावना है.
राज्य में कहां-कहां पर हो सकती है बारिश
सूबे की बात करें तो राज्य में उत्तर-पूर्वी, दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश होने के संकेत दिए हैं. पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़स साहिबगंज, रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ जिले में बारिश होने की संभावना है