JHARKHAND NEWS :झारखंड मौसम विभाग की ओर से कहा गया कि झारखंड में सिर्फ गुरुवार को ही बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है. इसके अलावा 8 मार्च से लेकर 12 मार्च तक मौसम पूरी तरह से साफ और शुष्क रहेगा. इसके बाद 13 मार्च को गर्जन के साथ बारिश होने का अनुमान लगाया गया है.
झारखंड के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा, रांची बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ जिले में बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से लगाया गया है.
तीन-चार दिनों तक इसी तरह रहेगा तापमान
झारखंड मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि अगले 3-4 दिनों तक तापमान इसी तरह का रहेगा. किसी तरह से बड़े बदलाव के संकेत नहीं हैं. इसके ठीक 2 दिनों के बाद से तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है.