JHARKHAND WEATHER : झारखंड में अगले माह 3 जून तक बारिश होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई है. वहीं बारिश से पूरा कोल्हान और सिमडेगा इससे अछूता रहेगा. बारिश होने की संभावना मंगलवार को भी है. राज्य से उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं पर हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है. अगले 2 दिनों के भीतर तापमान में 3 से लेकर 5 डिग्री तक बढ़ोतरी होने के संकेत दिए गए हैं.
झारखंड के देवघर, धनबाद, गिरिडीह, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज में बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. इसके अलावा पूर्वी भागों में भी बारिश हो सकती है.
पाकुड़ में हुई 6.5 एमएम बारिश
झारखंड के पाकुड़ जिले में मंगलवार को 6.5 एमएम बारिश हुई है. झारखंड के संताल में 31 मई और एक जून को तेज हवाएं चल सकती है.