राजस्थान : राजस्थान के प्रतापगढ़ में एक आदिवासी महिला को उसके पति और परिवार के सदस्यों ने ही पूरे गांव में नंगा कर घुमाया. इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आयी और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. कारण यह था कि आदिवासी महिला अपने प्रेमी के साथ चार दिनों पहले भाग गयी थी. उसे खोजकर लाने के बाद उसके साथ इस तरह की हरकत की गयी.
