जमशेदपुर : पुलिस मेंस एसोसिएशन जिला बल के सात पदों के लिए हुए चुनाव में विजयी उम्मीदवारों की घोषणा शनिवार को हुई। इसमें राजेंद्र साहू अध्यक्ष, सत्यजीत कुमार उपाध्यक्ष, छोटे लाल महतो मंत्री पद पर काबिज हुए। विजयी उम्मीदवारों की घोषणा होने के साथ ही पुलिस लाइन में जश्न का माहौल देखा गया। विजयी उम्मीदवारों के समर्थको ने एक दुसरे को रंग-गुलाल लगाकर जीत की खुशियाँ साझा की। वहीँ, जीते उम्मीदवारों को समर्थक अपने कंधे पर उठाकर जमकर नारेबाजी करते हुए नाचते देखे गए। पुरे पुलिस लाइन में इस लेकर गहमा-गहमी बनी हुई थी। देर रात तक जहाँ मतों की गिनती हुई, तो वही सुबह से ही अलग-अलग खेमे में बंटे उम्मीदवारों के समर्थक रिजल्ट को लेकर उत्साहित थे।
वैसे एसएसपी की देखरेख में शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा में झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन जिला बल के सात पदों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ था। सात पदों के लिए कुल 30 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए देर शाम तक कुल 1235 मतदाताओं ने मतदान किया। रात 10 बजे मतगणना शुरू हुई थी जो शनिवार सुबह तक जारी रही, सुबह में जीते उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हुई। जानकारी के मुताबिक जिला पुलिस बल में कुल 2400 के लगभग मतदाता हैं, लेकिन शुक्रवार को हुई वोटिंग में 52 फीसदी पुलिसकर्मियों ने मतदान किया। इस चुनाव में सात पदों के लिए चार अलग-अलग टीमों से कुल 28 उम्मीदवार खड़े हुए थे, जिसमें दो निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल थे। इस चुनाव में उम्मीदवारों के अलावे कुल 88 डेलीगेट भी अपनी किस्मत आजमाने मैदान में उतरे थे।
कौन कौन हुए विजेता:
अध्यक्ष – राजेंद्र साहू, उपाध्यक्ष – सत्यजीत कुमार, सचिव – छोटे लाल महतो, कोषाध्यक्ष – उपेंद्र पासवान, अंकेक्षक – बृहस्पति कुमार स्वानसी, केंद्रीय सदस्य – सुमित कु. महतो, संयुक्त मंत्री – गणेश मुंडा