Home » राजखरसावां-बड़ाबाम्बो रेल हादसा : मालगाड़ी पहले हुई थी बेपटरी, पीछे से हावड़ा-मुंबई मेल ट्रेन ने मारी टक्कर
राजखरसावां-बड़ाबाम्बो रेल हादसा : मालगाड़ी पहले हुई थी बेपटरी, पीछे से हावड़ा-मुंबई मेल ट्रेन ने मारी टक्कर
झारखंड के चक्रधरपुर के निकट हुए रेल हादसे से सिर्फ रेल यात्री ही सकते में नहीं हैं बल्कि पूरे झारखंड के लोग सकते में हैं. घटना की जानकारी मिलते ही लोग परेशान हो गए. वे आपस में चर्चा करने लगे थे कि आखिर कैसे घटना घट गई. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. दोषी पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. दो यात्रियों की जान चली गई है.
JHARKHAND TRAIN ACCIDENT :साउथ इस्टर्न रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां और बड़ाबाम्बो रेलवे स्टेशन के बीच मंगलवार की सुबह 3.45 बजे हुई हावड़ा-मुंबई मेल (12810) हादसे की परत अब खुलती जा रही है. जांच में पता चला है कि मालगाड़ी पहले ही बेपटरी हो चुकी थी. पीछे हावड़ा-मुंबई मेल ट्रेन आ गई औ टक्कर मार दी.
बताया जा रहा है कि घटना के समय ट्रेन की स्पीड 120 किलोमीटर थी. ट्रेन चालक को जबतक कुछ समझ में आता उसके पहले ही हादसा हो गया था.
17 कोच बेपटरी, 2 की मौत, 8 यात्री घायल
घटना के बारे में अधिकारिक जानकारी दी गई है. बताया गया है कि घटना में 2 यात्रियों की मौत हुई है और 8 यात्री घायल हुए हैं. घायलों को हल्की चोटें आई है. घटना में 17 कोच बेपटरी हुई है.
रायपुर से चैनपुर जा रही थी मालगाड़ी
मालगाड़ी के बारे में बताया गया कि रायपुर से चैनपुर की तरफ जा रही थी. ट्रेन टाटानगर रेलवे स्टेशन होकर ही गई थी.
तीन यात्रियों को एंबुलेंस से पहुंचाया रेलवे अस्पताल
घटना में घायल तीन यात्रियों को 108 एंबुलेंस से चक्रधपुर के रेलवे में भर्ती कराया गया है. इसी तरह से 4 यात्रियों को खुंटपानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पहुंची थी.
बाथरूम में फंसे थे कई यात्री
घटना में कई यात्री बाथरूम में फंसे हुए थे. कोच काटकर पांच यात्रियों को बाहर निकाला गया. ग्रामीणों का कहना है कि कुल 4 कोच से 18 घायल यात्रियों को बाहर निकाला गया.
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
टाटानगर- 06572290324
चक्रधरपुर- 06587 238072
राउरकेला- 06612501072, 06612500244
हावड़ा- 9433357920, 03326382217…
रांची- 0651-27-87115.
एचडब्ल्यूएच हेल्प डेस्क- 033-26382217, 9433357920
एसएचएम हेल्प डेस्क- 6295531471, 7595074427
चक्रधरपुर हेल्प डेस्क- 03222-293764
सीएसएमटी हेल्पलाइन ऑटो नंबर- 55993
पी एंड टी- 022-22694040
मुंबई- 022-22694040
नागपुर- 7757912790
ये ट्रेनें हुई रद्द
2861 हावडा-कांटाबाजी एक्सप्रेस
08015/18019 खड़कपुर धनबाद एक्सप्रेस
12021/12022 हावड़ा बारबिल एक्सप्रेस
इन ट्रेनों को किया गया शॉर्ट टर्मिनेट
18114 बिलासपुर टाटा एक्सप्रेस को राउरकेला में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है.
18190 एर्नाकुलम टाटा एक्सप्रेस को चक्रधरपुर में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है.
18011 हावड़ा चक्रधरपुर एक्सप्रेस को आगरा में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है.