सरायकेला : अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत पीएम मोदी अगले 6 अगस्त को राजखरसावां, बड़बिल, मनोहरपुर और राजगांगपुर स्टेशन का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे. इस योजना के तहत देशभर के कुल 508 स्टेशनों का कायापलट करने की योजना है. इसकी तैयारियां सभी स्टेशनों पर जोर-शोर से चल रही है. खासकर रेल के वरीय अधिकारी पूरी तरह से सतर्क हो गये हैं.
राजखरसावां रेलवे स्टेशन की बात करें तो इस स्टेशन पर रेलवे की ओर से कायापलट करने में 30 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. केंद्र सरकार ने भारतीय रेलवे स्टेशनों को अत्याधुनिक वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन में तब्दील करने को लेकर देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों का चयन किया है. जहां अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
राजखरसावां हाई स्कूल में समारोह
राजखरसावां हाई स्कूल मैदान में शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. ऑनलाइन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. इसके अलावा कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, खरसावां के विधायक दशरथ गागराई भी शामिल होंगे. कार्यक्रम के संबंध में चक्रधरपुर रेल मंडल के एडीआरएम विजय कुजूर ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत चक्रधरपुर रेल मंडल के 4 और झारखंड के कुल 20 रेलवे स्टेशन शामिल हैं. इन रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास सुविधाओं के साथ अगले एक साल में तैयार कर लिया जाएगा.
स्टेशन पर किस तरह की मिलेंगी सुविधाएं
स्टेशनों के विकास की संरचना तैयार की गयी है. इसमें स्टेशन पहुंच के लिए रैंप सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, लिफ्ट/एस्केलेटर, स्वच्छता, मुफ्त वाई-फाई, स्थानीय उत्पादों के लिए स्टॉल सुविधाएं उपलब्ध होगी. अमृत भारत योजना के तहत ग्रीन इको सिस्टम डेवलोपमेन्ट पर भी फोकस करना है.