पूर्वी सिंहभूम : सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड को जमशेदपुर से जोड़ने वाली खैरकोचा पुलिया सोमवार अहले सुबह फ्लाई ऐश लदा हाइवा पुलिया समेत धंसने से राजनगर प्रखंड का संपर्क जमशेदपुर से टूट गया हैं. इस सड़क से होकर रोज सैकड़ो की संख्या में मजदूर एवं अन्य लोग जमशेदपुर सहित अन्य जगहों में आना-जाना करते हैं. हाइवा में फ्लाई ऐश ओवरलोडिंग कर जमशेदपुर की ओर जा रहा था. इस बीच पुलिया में हाइवा पहुँचते ही धंस गया.
घटना के बाद आसपास अफरा तफरी का माहौल बन गया. इस दौरान सैकड़ो मजदूर जमशेदपुर जा नहीं पा रहे हैं. यह पुलिया जीवन रेखा के रूप में जाना जाता हैं क्योंकि यह पुलिया दो जिलों को जोड़ता है.