सरायकेला : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में आदिवासी-मूलवासी संगठनों की ओर से आहूत झारखंड बंद का प्रभाव देखा गया. गुरुवार की सुबह राजनगर-चाईबासा मेन रोड को मुरूमडीह पुलिया के पास 2 घंटे तक जाम किया गया. इस दौरान टायर जलाकर विरोध जताया.
सूचना पर पुलिस-प्रशासन की टीम पहुंची और किसी तरह से जाम को हटाने का काम किया गया. मौके पर स्थानीय राजनगर पुलिस भी पहुंची थी.
साजिश के तहत हेमंत सोरेन को फंसाया
सड़क जाम कर विरोध कर रहे लोगों ने कहा की साजिश के तहत झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फंसाने का काम किया गया है. राज्य में उत्पन्न हुए राजनीतिक संकट के लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहराया गया.