राजनगर : भारतीय जनता पार्टी ने 10 सालों के शासनकाल में लोगों को ठगने का काम किया है. 15 लाख के जुमलेबाजी, 2 करोड़ नौकरियां समेत कई झूठे वादे कर राज्य के लोगों को छला गया है. भारतीय जनता पार्टी बहरूपिया पार्टी है. यह कहना है झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का. झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन गुरुवार को सरायकेला जिले के राजनगर में इंडिया गठबंधन के झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी जोबा मांझी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे.
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री का पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया. वोट अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा की बहुरूपिया पार्टी अच्छे दिन जैसे लुभावने वादे कर आदिवासियों को ठगते आई है. आरक्षण कानून को खत्म कर पूंजीवादी व्यवस्था को बढ़ावा देने की योजना है. मोदी सरकार आने वाले दिनों में सारंडा जंगल को पूंजीपतियो के हाथों बेच डालेगी. आदिवासी-मूलवासियों की परंपराओं को तहस-नहस कर कोल्हान के गौरवशाली इतिहास को मिटाने की योजना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने 100 यूनिट मुफ्त बिजली योजना को बढ़ाकर 125 तक किया है. जिसका लाभ वर्तमान में झारखंड के 30 लाख से भी अधिक उपभोक्ताओं को मिल रहा है. मंच से चंपई सोरेन ने घोषणा की की जून महीने से मुफ्त बिजली राज्य में देने के योजना की शुरुआत की जाएगी.
मुख्यमंत्री को जेल में डाला, जल जंगल जमीन पर है नजर : जोबा
झामुमो प्रत्याशी जोबा मांझी ने कहा कि मोदी सरकार ने हमारे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल में डालने की साजिश की है. अब उनकी नजर झारखंड के आदिवासियों और मूलवासियों की जल, जंगल और जमीन पर है. ऐसी तानाशाह सरकार को हमें शपथ लेकर उखाड़ फेंकना है. मुख्यमंत्री के साथ मंच पर प्रत्याशी जोबा मांझी, मंत्री बन्ना गुप्ता, दीपक बिरूवा, विधायक सुखराम उरांव, जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा मुख्य रूप से मौजूद थे.