जमशेदपुर : सीतारामडेरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की रात को ह्यूम पाइप इंद्रा नगर ंमें छापेमारी करके 66पुड़िया ब्राउन शूगर के साथ राज
भुइयां को गिरफ्तार किाय है। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तब उसने बताया कि वह पिछले कई सालों से इस धंधे में लिप्त था। पहली बार वह पुलिस की गिरफ्त में आया है। ब्राउन शूगर का कारोबार शहर में हाल के दिनों में फैल गया है। इस तरह के कई मामले का खुलासा अन्य थाना क्षेत्रों से किया गया है।