नेशनल डेस्क।
शेयर मार्केट के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला का 62 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली है। उन्हें 2-3 हफ्ते पहले ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था। दिग्गज कारोबारी झुनझुनवाला के निधन की पुष्टि ब्रीच कैंडी अस्पताल ने कर दी है, उन्हें रविवार सुबह 6 बजकर 45 बजे मिनट पर अस्पताल लाया गया था।
भारत के वारेन बफेट कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला लंबे समय से बीमार चल रहे थे। ऐसे में उन्हें रविवार सुबह फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी मृत्यु हो गई है।
मालूम हो कि शेयर मार्केट में पैसा लगाने के बाद वे एयरलाइन सेक्टर में उतरे थे और आकासा एयर नामक एक एयरलाइन शुरू की थी। यह एयरलाइन 7 अगस्त से ऑपरेशन में है और देश में सेवा भी दे रही है। राकेश झुनझुनवाला हजारों करोड़ रुपए की संपत्ति वाले शेयर मार्केट के सबसे पसंदीदा निवेशक थे।
पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
राकेश झुनझुनवाला के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला को अदम्य, जीवन से भरपूर, मजाकिया और व्यावहारिक बताते हुए कहा कि वे अपने पीछे वित्तीय दुनिया में एक अमिट योगदान छोड़ गए हैं. वे भारत की प्रगति के प्रति भी बहुत भावुक थे।
Rakesh Jhunjhunwala was indomitable. Full of life, witty and insightful, he leaves behind an indelible contribution to the financial world. He was also very passionate about India’s progress. His passing away is saddening. My condolences to his family and admirers. Om Shanti. pic.twitter.com/DR2uIiiUb7
— Narendra Modi (@narendramodi) August 14, 2022
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुख
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निधन पर दुख व्यक्त किया। अमित शाह ने कहा, ‘उनके विशाल अनुभव और शेयर बाजार की समझ ने अनगिनत निवेशकों को प्रेरित किया है। उन्हें उनके बुलंद दृष्टिकोण के लिए हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाए हैं।
Anguished to learn about the passing away of Rakesh Jhunjhunwala Ji. His vast experience and understanding of the stock market have inspired countless investors. He will always be remembered for his bullish outlook. My deepest condolences to his family. Om Shanti Shanti.
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) August 14, 2022