सरायकेला-खरसावां : किसान आंदोलन एकजूटता मंच और जनमुक्ति संघर्ष वाहिनी के बैनर तले विभिन्न संगठनों ने किसानों के समर्थन में सरायकेला-खरसावां जिले के चौका स्थित रुगड़ी से खूंटी हाट तक रैली निकाली। बाद में रैली खूंटी में सभा मे परिवर्तित हो गई। शुक्रवार को किसान आंदोलन एकता मंच के बैनर तले ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन, झारखंड किसान परिषद, जनमुक्ति संघर्ष वाहिनी आदि संगठनों ने चौका के रुगड़ी से खूंटी स्थित हाट बाजार तक रैली निकाली।
किसानों की मांगें पूरी करने की मांग
संगठनों ने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में चौका में रैली एवं सभा के माध्यम से हक की आवाज बुलंद की। संगठनों ने किसानों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देने, किसानों के तीनों काला कानून को रद्द करने, न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देने तथा डैम के पानी से सिंचाई की सुविधा प्रदान करने की मांग की।
पूरा देश हो रहा है एकजूट
अनंत कुमार महतो ने कहा कि दिल्ली सीमा के पास आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में पूरा देश किसानों के समर्थन में एकजूट हो रहा है। झारखंड में भी किसानों के समर्थन में लोग एकजूट हो रहे हैं।
रैली में ये थे शामिल
रैली में मुख्य रूप से अंबिका यादव, डोमन बास्के, नेपाल किस्कू, करमु मार्डी, आशुदेव महतो, बृहस्पति सिंह सरदार, प्रभात कुमार महतो, घनश्याम महतो, हराधन महतो, भुजंग मछुवा, दुखनी माझी आदि शामिल थे।