ASHOK KUMAR
AYODHYA NEWS : अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार है और इसमें राम लला 22 जनवरी को विराजेंगे. इस दिन मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी. समारोह में पीएम मोदी तो रहेंगे ही. इसके अलावा 8000 से भी ज्यादा लोगों को आमंत्रित किया गया है. इसमें मुकेश अंबानी, रतन टाटा, गौतम अडानी, आनंद महिंद्रा भी शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें : CM से बरियातू की 8.46 एकड़ जमीन पर ED ने पूछे सवाल
राम मूर्तियों की खूब हो रही है बिक्री
अयोध्या की बात करें तो वहां पर भगवान राम की मूर्तियों की बिक्री खूब हो रही है. इन मूर्तियों को सोने की परत चढ़ाकर बनाया गया है. इसकी डिमांड इतनी है कि दुकानदार इसे उपलब्ध नहीं करवा पा रहे हैं. इन मूर्तियों की कीमत 20 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक है.
