जमशेदपुर : रामनवमी महोत्सव की तैयारी और सफलता को लेकर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को समिति अध्यक्ष आशुतोष सिंह की अध्यक्षता में साकची उत्कल एसोसिएशन में हुई. बैठक में 153 लाइसेंसी और 13 गैर-लाइसेंसी अखाड़ा समितियों के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल थे.
निकाली जाएगी शोभा यात्रा
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रामनवमी महोत्सव को पूरी भव्यता, गरिमा और सनातन परंपराओं के अनुरूप मनाया जाएगा. पूरे शहर में विभिन्न अखाड़ों की ओर से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी. यह सनातन संस्कृति की झलक प्रस्तुत करेंगी. इसके लिए सभी अखाड़ा समितियां अपने-अपने क्षेत्र में बैठक कर शांतिपूर्ण एवं अनुशासित जुलूस निकालने की विस्तृत कार्य योजना तैयार करेंगी.
7 अप्रैल को विर्सजन जुलूस
बैठक में यह भी तय किया गया कि अखाड़ों की शोभा यात्रा सह विसर्जन 7 अप्रैल को सम्पन्न होगा. इस दौरान प्रशासन के सहयोग से सुरक्षा, व्यवस्था और अनुशासन सुनिश्चित किया जाएगा. बैठक में जय श्री राम के उद्घोष के साथ संकल्प लिया गया कि पूरे आयोजन को मर्यादा, भव्यता और ससमय के साथ सम्पन्न कराना है. मौके पर चंद्रगुप्त सिंह समेत बड़ी संख्या में कमेटी के लोग मौजूद थे.