जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के बारीडीह स्थित विधायक कार्यालय में सोमवार को रामार्चा पूजा का आयोजन किया गया. यहां सुबह साढ़े आठ बजे बजे से पूजा प्रारंभ हुई. इसमें बतौर मुख्य यजमान विधायक सरयू राय रहे. वहीं, उनके साथ 150 से अधिक महिलाएं, भाजमो पुरूष कार्यकर्ता एवं समर्थक पूजा में बैठे. पूजा कराने वाले पुरोहितों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष गुरू पूर्णिमा के दिन इस पूजा का आयोजन होता है. यह पूजा पांच आवरण में हुई. इस पूजा का महत्व बहुत अधिक बताया गया है. खासकर, फल-प्रसाद ग्रहण करने और प्रसाद वितरण करने का इस पूजा में बेहद महत्व होता है. यह पूजा तीनों तापो को हरने वाला है एवं चारो पुरुषार्थों ‘‘अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष को प्रदान करने वाला है. इस पूजा में भगवान राजा राम, उनके परिवार सहित 33 कोटी देवी-देवताओं की पूजा-अराधना की गई. पूजा का समापन शाम साढ़े चार बजे हवन के साथ हुआ. बिहार से आए पुरोहित गौरी कांठ ठाकुर, स्थानीय पुरोहित विनोद पांडेय, धंजी पांडेय सहित अन्य पुजारियों ने पुजा संपन्न कराया. पुजा में भाजमो के तमाम कार्यकर्ताओं के अलावा विधायक सरयू राय के समर्थक, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, श्रद्धालु व पुजारी शामिल हुए.
मंगलवार को हागा रुद्राभिषेक
मंगलवार को सावन के पहले दिन सुबह साढ़े सात बजे से बारीडीह कार्यालय में भगवान शंकर का रूद्राभिषेक होगा. तत्पश्चात दिन के साढ़े बारह बजे से प्रसाद का वितरण होगा. जो रात्रि 11 बजे तक चलेगा.
ये रहे मौजूद
पूजन कार्यक्रम के दौरान धर्मेंद्र तिवारी, शैलेंद्र सिंह, गुरदीप सिंह पप्पु, राम नारायण शर्मा, सुबोध श्रीवास्तव, शिव शंकर सिंह, कविता परमार, मंजु सिंह, उदय सिंहदेव, विजय महतो, अरूण सिंह, रविंद्र सिंह, मुन्ना सिंह, जगन्नाथ साही, हरेराम सिंह, सुधीर सिंह सहित भाजमो प्रदेश, जिला एवं मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के अलावा बिहार एवं झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ो लोग उपस्थित हुए.
इसे भी पढ़ें-स्व. जगरनाथ महतो की विधवा ने ली मंत्री पद की शपथ