जमशेदपुर : परसुडीह के गधड़ा में पांच दिनों पूर्व कई लोगों का मकान अचानक से तोड़ दिये जाने के मामले में वहां के लोग अब गोलबंद हो गये हैं. गोलबंद हुये लोगों ने ही शुक्रलार को तेतुल बगान बॉयज क्लब मैदान में बस्ती विकास समिति गदड़ा की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राजस्व मंत्री रामचन्द्र साहिस को बुलाया गया था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कहीं झमाझम बारिश तो कहीं बूंदा-बांदी
बस्ती के लोगों के साथ हैं- सहिस
बैठक में पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने लोगों की बातों को सुनने के बाद कहा कि वे बस्ती के लोगों के साथ हैं. वे उनके सुख-सुख में साथ रहेंगे. उन्हें अगर किस तरह की समस्या है तो वे उस समस्या का समाधान करने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि मकानों को कैसे तोड़ा गया इसके लिये डीसी से मिलकर ज्ञापन भी सौंपा जायेगा.
बिना नोटिस के ही मकान तोड़ने का लगाया आरोप
मकान तोड़ने के मामले में लोगों का कहना है कि बस्ती के किस भी व्यक्ति को जिला प्रशासन की ओर से नोटिस देने का काम नहीं किया गया था. इसके पहले अंचल के कर्मचारी शाम के 6 बजे पहुंचे हुये थे और कहा था कि वे मापी करने आये हुये हैं. कारण पूछने पर कर्मचारियों ने सटीक जवाब नहीं दिया था.
प्लान बनाकर मकानों को तोड़ा
इस दौरान लोगों ने कर्मचारी को वापस भेज दिया था. इसके बाद ही प्लान बनाकर मकानों को तोड़ दिया गया. बैठक का अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य कुसुम पुर्ति ने किया और धन्यवाद ज्ञापन पूर्व पंचायत समिति सदस्य विश्वजीत भगत ने किया.
बैठक में ये थे मौजूद
जिला परिषद सदस्य कुसुम पुर्ती, दुबराज नाग, मुखिया सुनीता नाग, मुखिया हेमंत खालको, मुखिया जुही बेसरा, कमलेश सिंह, विश्वजीत भगत, बिरजू पात्रों, रतन टुडू, बंशी हांसदा, सुबोध साही, भुपती सरदार, लक्खन समाद, गणेश भुमिज, जेना सिंकु, बिरेन सोनकर, बबलू महतो, शिवजी प्रसाद, कार्तिक साहिस, पंकज दास, वीरसिंह पात्रों, सागर बोयपाई, माइकल हो आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अखिलेश से कम क्रेज नहीं है गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव का