घाटशिला : घाटशिला के एक होटल में मंत्री रामदास सोरेन ने अपने समर्थकों के साथ प्रेसवार्ता की. मंत्री ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा झारखंड में विधानसभा चुनाव की तिथि तय की गई है वह झारखंड की जनता पर फीट नहीं बैठी है. झारखंड में इस वक्त कई पर्व-त्योहार हैं. दीपावली, छठ, सोहराय और किसानों के लिए धान कटनी का भी समय भी आने वाली है.
मंत्री ने कहा- जनता में है रोष
मंत्री रामदास ने कहा कि ऐसे समय में चुनाव की घोषणा किए जाने से झारखंड की जनता में रोष है. चुनाव आयोग को इन सारी पर्वों को देखते हुए चुनाव की तिथि की घोषणा करनी चाहिए थी. वर्ष में एक बार ही पर्व आता है. चुनाव आयोग द्वारा जो तिथि रखी गई है वह यहां की जानते की भावनाओं का ख्याल नहीं रखा गया है. प्रेसवार्ता में झामुमो के केंद्रीय सदस्य कान्हू सामंत, मुसाबनी प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन, सचिव सोमाय सोरेन, प्रतिनिधि जगदीश काली पदो गोराई मौजूद थे.