मुसाबनी : जल संसाधन तथा उच्च तकनीकी शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने रविवार को गुड़ाबांदा में कइ योजनाओं की सौगात दी. मंत्री रामदास सोरेन ने माझभंडार में 85 लाख रुपये से बनने वाले फुटबॉल स्टेडियम, आठ लाख 18 हजार रुपये से सामुदायिक भवन, कन्यालुका में छह लाख 48 हजार रुपये से पीसीसी पथ निर्माण कार्य की आधारशिला रखी.
मिलन समारोह में की शिरकत
उसके बाद फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत स्थित माझ भंडार फुटबॉल मैदान में उन्होंने कार्यकर्ता मिलन समारोह में भाग लिया. ग्रामीणों ने आदिवासी पारंपरिक तरीके से मुख्य अतिथि का स्वागत किया. समारोह में कई महिला एवं पुरुषों ने झामुमो में आस्था जताते हुए पार्टी में शामिल हुए.
अंतिम छोर तक हो रहा विकास
मौके पर मंत्री रामदास सोरेन ने कहा की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड के अंतिम छोर तक विकास करने का काम कर रहे हैं. भाजपा वाले पहले गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन से टक्कर लें फिर हेमंत सोरेन के बारे में सोचे.
ये थे मौजूद
मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य कान्हु सामंत, जगदीश भगत, काली पदो गोरी, मांझी बाबा दसों हेंब्रम, सचिव बुकई सोरेन, उपाध्यक्ष दुलाराम मुर्मू, युवा अध्यक्ष राम कर्मकार, पूर्व जिला पार्षद बेलावती मुर्मू, पंचायत अध्यक्ष सुशील हंसदा, मुखिया कन्हाई लाल महाली, पूर्व मुखिया कुनूराम माझी आदि मौजूद थे.