Ashok Kumar
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब रामनवमी का अखाड़ा जुलूस नहीं निकालने की घोषणा अखाड़ा कमेटी की ओर से बैठक कर की गयी है. मुख्य मुद्दा डीजे नहीं बजाने और ट्रेलर छोड़ने का मुद्दा उठा हुआ है. इस मुद्दे पर अब जिला प्रशासन के निर्णय पर ही सबकुछ टिका हुआ है. जिला प्रशासन अब क्या निर्णय लेता है इसपर ही रामनवमी का जुलूस निकलने और नहीं निकलना निर्भर करता है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रामनवमी पर डीजे बजा तो मालिक और अखाड़ा कमेटी पर होगी कार्रवाई- एसएसपी
चुप बैठे हुये हैं अखाड़ा कमेटी के लोग
साकची में विभिन्न अखाड़ा कमेटी की ओर से आयोजित की गयी बैठक में जुलूस नहीं निकाले जाने का निर्णय लिये जाने के बाद शहर के सभी अखाड़ा कमेटी के लोग चुप बैठे हुये हैं और जिला प्रशासन की ओर से कुछ सार्थक घोषणा किये जाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. अब पूरे शहर में इसको लेकर तरह-तरह की बातें भी होने लगी है. आखिर इस तरह की नौबत क्यों आन पड़ी है. आखिर कहां कमी रह गयी. जिला प्रशासन ने सख्ती की या अखाड़ा कमेटी के लोग मनमानी कर रहे हैं. यही सवाल लोगों की जुबान पर है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रामनवमी जुलूस पर नजर रखेगा सीसीटीवी कैमरा