अभिषेक पाठक
रांची।
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल के द्वारा चलाए गए रक्षा सूत्र सह शाब्दिक रक्षा सूत्र अभियान के अंतर्गत रांची शाखा के द्वारा देश की सुरक्षा के लिए तत्पर सैनिक भाइयों के लिए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नीरा बथवाल, राष्ट्रीय सचिव रूपा अग्रवाल, राष्ट्रीय संपादिका अलका सरावगी एवं शाखा अध्यक्ष नैना मोर ने ब्रिगेडियर हितेंद्र मराठे, सेना मेडल बार, कमांडर 124 इन्फेंट्री ब्रिगेड ( Brigadier Hitendra Marathe, Sena medal bar, Commander 124 Infantry Brigade) को दुपट्टा ओढाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। उन्हें तिलक लगाया एवं उनकी कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर मंगल कामना की। शाखा की अन्य बहनों ने भी 150 सैनिक भाइयों को तिलक कर हाथों से तैयार की गई राखियां पहनाई एवं उनका मुंह मीठा कराया। साथ ही बॉर्डर पर तैनात सैनिक भाइयों के लिए इको फ्रेंडली राखियां दी गईं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता लेफ्टिनेंट कर्नल रीना झा ( Lt Col Reena Jha ) ने की। नीरा बथवाल जी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे राष्ट्र में सम्मेलन की 19 प्रदेशों में 625 शाखाएं हैं, जिसमें 27,000 आजीवन सदस्य हैं। सभी के द्वारा सरहद पर तैनात सैनिक भाइयों के लिए ढाई लाख राखियां भेजी गई हैं।
बहनों से राखी बंधवाकर खुशी से पदाधिकारियों एवं सैनिकों की आंखें नम हो गई। ब्रिगेडियर हितेंद्र मराठे ने इस नेक कार्य हेतु नीरा जी एवं उनकी टीम का आभार प्रकट किया।
सम्मेलन के द्वारा पौधारोपण एवं सैनिकों को ग्रीन रिबन बाॅ लगाकर अंगदान के लिए जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में कर्नल प्रियदर्शी अमित सेना मेडल , कर्नल एस एन शाहदेव, लेफ्टिनेंट कर्नल अमित छेत्री (Colonel Priyadarshi Amit, Sena medal, Colonel SN Shah Deo, Lt Col Amit Chetri) सहित सम्मेलन की रीता केडिया, बबीता नारसरिया, शोभा जाजू, मंजू केडिया, बीना मोदी, रीना सुरेका, मधु सर्राफ, मंजू लोहिया, अनु पोद्दार, अलका अग्रवाल, मंजू मुरारका, उर्मिला पाडिया, प्रीति बंका, अनुपमा राजगढ़िया, लक्ष्मी पाटोदिया, अरुणा गुप्ता, सरिता अग्रवाल, सीमा टांटिया, विद्या अग्रवाल, सुशीला पोद्दार, प्रीति पोद्दार, रीना अग्रवाल, लक्ष्मी जैन, शोभा हेतमसरिया, मधु गर्ग, उषा अग्रवाल, बबीता गोयल, किरण अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल की उपस्थिति रही।