रांची : स्वास्तिक बैंक्वेट हॉल में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की ओर से आयोजित एक भव्य स्वागत समारोह में प्रदेश महिला कार्यकारी अध्यक्ष मनीषा सिंह का भव्य स्वागत किया गया. मौके पर सैकड़ों महिलाओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ा दिया.
महिला योगदान परिवार व समाज के लिए अतुलनीय
मनीषा सिंह ने महिलाओं की सामाजिक और पारिवारिक भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि महिलाओं का योगदान परिवार और समाज दोनों के लिए अतुलनीय है. संगठित होकर कार्य करने से महिलाओं को आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा.
महिला संगठन में आएगी मजबूती
प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनका प्रोत्साहन हमेशा ऊर्जा प्रदान करता है. मनीषा सिंह ने जिला अध्यक्ष रीना सिंह और संगठन मंत्री सुमन सिंह के प्रयासों की भी सराहना की और कहा कि इनके नेतृत्व में महिला संगठन को और अधिक मजबूती मिलेगी.
ये थे मौजूद
मौके पर प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष रीना सिंह, संगठन मंत्री सुमन सिंह सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं. पूरे आयोजन के दौरान उत्साह और जोश का माहौल बना रहा.