Ranchi : डोरंडा थाना क्षेत्र में कुछ कश्मीरी युवकों के साथ असामाजिक तत्व ने शनिवार को मारपीट की। इस मामले में पीड़ितो ने डोरंडा थाना में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत दर्ज करने के बाद डोरंडा थाने की पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं कश्मीरी युवकों से मारपीट का विरोध करते हुए कई लोग डोरंडा थाना पहुंचे और अन्य आरोपी युवकों को भी गिरफ्तार करने की मांग की। मिली जानकारी के अनुसार कश्मीरी युवकों से मारपीट करने वाले लोगों ने मारपीट के बाद पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगवाए। हालांकि पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है। इस सम्बन्ध में सिटी डीएसपी प्रभात रंजन बरवार ने कहा कि थाना स्तर पर सभी कश्मीरी युवकों का लिस्ट बनाया जाएगा। उस लिस्ट को संबंधित थाना प्रभारी को दिया जाएगा। सिटी डीएसपी प्रभात रंजन ने बताया कि शहर में कुछ ऐसे असामाजिक तत्व है जो कानून व्यवस्था को चैलेंज करते हैं लेकिन पुलिस और प्रशासन की टीम ऐसे असामाजिक तत्वों से निपटने में पूरी तरह से सक्षम है। सिटी डीएसपी प्रभात रंजन ने बताया कि इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और अपराधियों की तलाश में पुलिस जुट गई है। पुलिस जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी। इस प्रकार की घटना आगे ना हो इसके लिए पुलिस और प्रशासन की टीम काम करेगी। सिटी डीएसपी प्रभात ने कहा कि झारखंड में किसी भी हाल में आपसी सौहार्द को खतरे में नहीं डाला जाएगा और असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस पहले भी लड़ती रही है और आगे भी लड़ेगी।