RANCHI : भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार ने विधानसभा चुनाव में राजनीतिक फायदे के लिए एकलव्य प्रशिक्षण योजना और मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना की घोषणा करते हुए टेंडर निकाला था. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह आज रांची स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इन दोनों योजनाओं के तहत झारखंड के 35 हजार बच्चों को यूपीएससी, जीपीएससी, इंजीनियरिंग, सीए और मास कम्युनिकेशन समेत अन्य की तैयारी की बातें कही गई थी.
2500 रुपये और मुफ्त कोचिंग की सुविधा कहां गई?
मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि झारखंड के बच्चों को मुफ्त कोचिंग के साथ 2500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि टेंडर निकाले जाने पर देश की 100 संस्थाओं ने टेंडर भरा था. वर्ष 2023 में निकाले गए इस टेंडर को आज पूरी तरह से ठंडे बस्ते में डाल दिया गया हैय. प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी यह जानना चाहती है कि किस वजह से टेंडर प्रक्रिया को आजतक पूरा नहीं किया गया और ना ही झारखंड के बच्चों को दोनों योजनाओं का लाभ दिया गया है. प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा जानना चाहती है कि आगामी बजट सत्र में राज्य सरकार इन दोनों योजनाओं के लिए बजट का प्रावधान करती है या फिर नहीं?