रांची : झारखंड विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है. बजट सत्र के कार्रवाई शुरू होने से पहले भाजपा विधायकों ने सदन के बाहर जमकर धरना-प्रदर्शन किया. कल हुई अनिल टाइगर की हत्या को लेकर भाजपा, जदयू और आजसू ने रांची बंद बुलायी है.
राज्य सरकार के खिलाफ लगाए नारे
सदन के बाहर भाजपा विधायकों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर राज्य की कानून व्यवस्था पर अपनी बातों को रखा. भाजपा विधायकों ने कहा है कि झारखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरीका से चौपट है. अपराधी राज्य कायम है.
जनता ने अपराधी को पकड़ा
भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या के मामले पर राज्य की कानून व्यवस्था पर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कल हत्या के बाद अपराधी की गिरफ्तारी हुई है. उसे जनता ने पकड़ा और पुलिस अपनी वाहवाही लूट रही है. राज्य में अपराध कैसे रुकेगा? राज्य में एक ही डीजी हैं. उन्हें कई प्रभार दिया गया है. एक पुलिस पदाधिकारी के पास इतने काम होंगे तो कभी भी वो न्याय नहीं कर सकता.
पैसा वसूल कर रही सरकार
सरकार पैसे वसूली कर रही है. तभी अपराधी बेखौफ होकर राज्य में अपराध कर रहे हैं. सरकार का उन लोगों को संरक्षण प्राप्त है. पुलिस के अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. इन लोगों के रहते हुए कभी भी कानून व्यवस्था ठीक नहीं हो सकता.