रांची ।
भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन नियोजन नीति को लेकर सदन के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान सभी विधायकों ने नियोजन नीति को लकेर हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. वे हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन करने रहे थे. उसमें नियोजन नीति को फर्जी करार देने के अलावा झारखंड के बेरोजगार नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ बंद करने की बातें लिखी हुई थी.
सरकार अपने दायित्व से मत भागे : बावूलाल मरांडी
इस मौके पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि स्थानीय और नियोजन नीति को लेकर झारखंड सरकार को अपनी हठधर्मिता छोड़कर यहां के युवाओं को ध्यान में रखकर यह नीति बनाई जानी चाहिए. इस नीति को बनाने का अधिकार झारखंड सरकार के पास है. सरकार को अपने दायित्व से भागना नहीं चाहिए. झारखंड सरकार नौवीं अनुसूची में इस कानून को डालने की बात कह रही है, तो संज्ञान होना चाहिए कि वर्ष 2007 में सर्वोच्च न्यायालय के एक जजमेंट में आया है कि किसी भी कानून को नौवीं अनुसूची में डालने मात्र से कानून नहीं बनती है. उसकी समीक्षा अदालत कर सकती है.