रांची : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सरहुल जुलूस के दौरान हुई हिंसक घटना को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा. सोमवार को बाबूलाल कांके और पिठौरिया के बालू गांव पहुंचे, जहां उन्होंने घटनास्थल का दौरा किया और स्थानीय ग्रामीणों से घटना की विस्तृत जानकारी ली.
प्रशासन पर लगा लीपापोती करने का आरोप
इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रशासन इस मामले की लीपापोती कर सच्चाई को दबाने का प्रयास कर रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार तुष्टीकरण की राजनीति के तहत आदिवासी समाज की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : रामनवमी जुलूस के बाद जिला प्रशासन ने ली राहत की सांस, 2023 में हुआ था दंगा