रांची : राजधानी रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र से पिछले दिनों एक 15 वर्षीय छात्रा के लापता होने का मामला तूल पकड़ने लगा है. इस घटना के विरोध में राजधानी के समाजसेवी युवाओं के साथ बच्ची के परिजन बड़ा तालाब पहुंचे. वहां उन्होंने सांकेतिक रूप से जल सत्याग्रह किया. इस मौके पर बच्ची के माता-पिता ने कहा कि मामले की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करायी गयी है. उन्होंने थाना जाकर कई बार पुलिस से बच्ची को जल्द ढ़ूंढ़ निकालने की गुहार भी लगाई. बावजूद इसके बच्ची के लापता होने के इतने दिनों बाद भी पुलिस को मामले में कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग पाया है. उसी के खिलाफ वे समाजसेवी युवाओं के साथ बड़ा तालाब पहुंचकर जल सत्याग्रह करने पर विवश हुए हैं. ताकि उन्हें न्याय मिल सके.
बहन-बेटियों की सुरक्षा सर्वोपरि : भैरव सिंह
इस जल सत्याग्रह में शहर के जाने-माने समाजसेवी भैरो सिंह ने भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि आज पूरे देश भर में बेटी-बहने सुरक्षित नहीं है. इसी कारण सांकेतिक रूप से जल सत्याग्रह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बहन-बेटियों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है. फिर भी, जिस तरह से बेटियों और बहनों पर कुठाराघात हो रहा है, सरकार और प्रशासन को तत्काल इस मामले में सगज होकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई.