Ranchi : कैशकांड और मनी लांड्रिंग में मंत्री आलमगीर आलम से ईडी पांच दिनों तक पूछताछ करेगी. कोर्ट ने इसकी इजाजत दे दी है. मामला टेंडर घोटाला से जुड़ा हुआ है. इस मामले में ईडी की गिरफ्त में आये मंत्री आलमगीर आलम की बुधवार को रिमांड अवधि पूरी हुई. उसके बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच रांची पीएमएलए की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया. ईडी के विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार उर्फ काका ने अदालत से आलमगीर आलम को 7 दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की अनुमति मांगी. इसका आलमगीर आलम के अधिवक्ता ने विरोध किया. उसके बाद कोर्ट ने ईडी को पांच दिनों तक पूछताछ करने की अनुमति दी. (नीचे भी पढ़ें)
बता दें कि कैश कांड और मनी लांड्रिंग मामले में ईडी ने मंत्री आलामगीर आलम को बीते 15 मई को गिरफ्तार किया था. उसके बाद ईडी ने 16 मई को उन्हें पीएमएलए कोर्ट में पेश कर 10 दिन का रिमांड मांगा था. लेकिन विशेष कोर्ट ने छह दिन का रिमांड दिया था. फिर उन्हें न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा भेज दिया गया था. इस दौरान ईडी के अधिकारी उनके ओएसडी रहे संजीव लाल और नौकर जहांगीर आलम समेत अन्य के ठिकानों से बरामद 37.5 करोड़ मामले में पूछताछ की. अब उनकी रिमांड की अवधि बढ़ने पर यह पूछताछ आगे भी पांच दिनों के तक जारी रहेगी.