रांची : सरायकेला-खरसावां और रांची जिले के डीसी रह चुके तत्कालीन समाज कल्याण विभाग के डायरेक्टर पद रहे छवि रंजन गुरुवार को रांची में ईडी कार्यालय पहुंचे. यहां पर वे दूसरी बार पहुंचे हैं. उन्हें ईडी की ओर से पूर्व में समन भेजा गया है. उसी के आलोक में वे ससमय कार्यालय पहुंचे हैं. इसके बाद उनसे पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ें :
जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़ा है मामला
सरायकेला-खरसालां जिले के पूर्व डीसी छवि रंजन जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़े मामले में फंसे हुये हैं. इस मामले में उन्हें अबतक राहत नहीं मिली है. गुरुवार को उनके साथ लंबी पूछताछ की संभावना व्यक्त की जा रही है.
13 अप्रैल को 22 जगहों पर की गयी थी छापेमारी
रवि रंजन से जुड़े मामले में ही ईडी की ओर से रवि रंजन के जमशेदपुर आवास समेत उनके जुड़े 22 ठिकानों पर छापेमारी की गयी थी. यह छापेमारी अभी थमी नहीं है. छापामारी के दौरान कुल 7 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी. छवि रंजन पर आरोप है कि रांची के डीसी रहते समय ही अवैध तरीके से जमीन की खरीद-बिक्री में शामिल थे.
इसे भी पढ़ें :