रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बुधवार को रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आम लोगों से मुलाकात की. इस दौरान, लोग अपनी समस्याओं और परेशानियों को लेकर मुख्यमंत्री से मिले और उन्हें आवेदन सौंपे. (नीचे भी पढ़ें)
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने खुद सभी आवेदकों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार काम कर रही है और इन समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध है.(नीचे भी पढ़ें)
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने और समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि आम जनता की परेशानियों को प्राथमिकता देते हुए उनकी सरकार समग्र विकास के लिए काम कर रही है. साथ ही, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की और अपने संगठन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की. मुख्यमंत्री ने उनके मुद्दों पर भी गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया.