रांची : स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की ओर से झारखंड मंत्रालय में आयोजित समारोह में 28,945 सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के बीच टैबलेट वितरण, गुणवत्तायुक्त शिक्षा संवर्धन के लिए विद्यालय रिपोर्ट कार्ड और शिक्षकों के लिए 50 घंटे का अनिवार्य समेकित-सतत क्षमता विकास कार्यक्रम का ऑनलाइन शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का आयोजन प्रोजेक्ट भवन सभागार में किया गया.
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन भी थे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा विशिष्ट अतिथि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, मुख्य सचिव अलका तिवारी, विभाग की सचिव व अन्य अधिकारी मौजूद थे.