रांची : विधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती पर आज राष्ट्र उन्हें नमन कर रहा है. रांची में भी डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज रांची के डोरंडा स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.
देश भर में कार्यक्रमों का आयोजन
इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे. डॉ अंबेडकर को नमन करने के बाद मुख्यमंत्री ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. डॉ अंबेडकर की जयंती पर सिर्फ झारखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में भी उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है.