रांची : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन शुक्रवार को राजधानी रांची कांके रोड पर 400 करोड़ रुपये की लागत से बने टाटा कैंसर अस्पताल और रिसर्च सेंटर का उद्घाटन करेंगे. इस अस्पताल में वर्तमान में 82 बेड की सुविधायें दी गयी है. इसमें 41 बेड स्थानीय लोगों के लिये सुरक्षित किया गया है. अस्पताल में 14 ऑपरेशन थियेटर और 29 बेड के आइसीयू की सुविधा दी गयी है. इस अस्पताल में बेहतर सुविधायें प्रदान करने की सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. यहां पर काफी किफायती दर पर कैंसर का इलाज कराने की सुविधा लोगों को दी जायेगी. इस अस्पताल को अत्याधुनिक सुविधायों से लैस किया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मरांगबुरू पर अभद्र टिप्पणी से भड़का संताल समाज
विश्वस्तरीय सुविधायें मिलेगी
कैंसर अस्पताल और रिसर्च सेंटर में विश्वस्तरीय सुविधायें बहाल की गयी है. पैलिएटिव केयर की भी सुविधा कैंसर रोगी को दी जायेगी. अस्पताल में अनुभवी डॉक्टर्स और नर्सेस की सुविधा भी है. कैंसर होने के बाद अब राज्य के लोगों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
टाटा ट्रस्ट ने किया है निर्माण
अस्पताल का निर्माण टाटा ट्रस्ट की ओर से किया गया है. इसका शिलान्यास 10 नवंबर 2018 को रतन टाटा और तत्कालीन सीएम रघुवर दास ने किया था. अस्पताल की खासियत यह है कि यहां पर कैंसर पर रिसर्च भी किया जायेगा. इस अस्पताल को मुंबई के टाटा मेमोरियल सेंटर की तरह ही विकसित करने की योजना बनायी गयी है. वर्तमान की बात करें तो कैंसर रोगियों का इलाज दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में होता था. वर्तमान में कैंसर रोगियों का इलाज रिम्स में होता है.
इसे भी पढ़ें : Hajaribag : राज्यपाल के आगमन के पहले सुरक्षा जांचने पहुंचे जवान से चली गोली, एक घायल