रांची : रंगों का त्योहार होली के पहले ही पूरी रांची रंग और गुलाल में सराबोर दिख रही है. ऐसे में मानसिक रूप से स्पेशल बच्चों के लिए काम कर रही संस्था दीपशिखा में भी होलिका दहन और रंगोत्सव एक साथ मनाया गया. मौके पर संस्था की शिक्षक और शिक्षिका के साथ मानसिक रूप से चैलेंज बच्चे भी शामिल हुए.
त्योहार की जानकारी देने की कोशिश
दीपशिखा संस्था की शिक्षिका ने बताया कि संस्थान में हर साल होली महोत्सव मनाया जाता है. इस तरह के आयोजनों से विशेष बच्चों को पर्व त्योहार की जानकारी देने की कोशिश की जाती है. जिस तरह से सामान्य बच्चे होली मनाते हैं उसी तरह से इन खास बच्चों को भी होली मनाने का मौका दिया जाता है.
भावनाओं को लोगों के सामने रखा
संस्थान में पढ़ाई कर रहे बच्चों ने भी अपनी भावनाओं को लोगों के सामने रखा. बच्चों की बातों से भी समझ में आ रहा था कि वह होली के त्योहार को पूरे उत्साह के साथ मना रहे हैं.