रांची : ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के पतरातू गांव में बीएसएनएल टावर से बैटरी चोरी करने आये चोरों को खुद ही नुकसान उठाना पड़ा. दरअसल ग्रामीणों की सतर्कता के कारण चोर चोरी करने में सफल नहीं हो सके. जबकि ग्रामीणों के खदेड़े जाने की वजह से वे लोग एक मालवाहक पिकअप वैन और दो बाइक को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गए. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने तीनों वाहनों को आग के हवाले कर दिया.
पुलिस के अनुसार, इस समय ठाकुरगांव, चान्हो और मांडर क्षेत्र में बैटरी चोरी के मामलों में तेजी आई है. इन क्षेत्रों में बैटरी चोर गिरोह सक्रिय है, जो मोबाइल टावरों की बैटरी चुराते है. हालांकि, इस बार ग्रामीणों की जागरूकता के कारण चोर अपने प्रयास में सफल नहीं हो सके.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि चोरों का कोई संगठित गिरोह तो नहीं है, जो लगातार इस तरह की चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा हो. स्थानीय लोगों के अनुसार, पतरातू गांव में इससे पहले भी बैटरी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं. लोगों ने पुलिस से इन घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की है.