रेल
स्वतंत्रता की 75 वी वर्षगांठ के मौके पर रांची रेल मंडल ने स्वतंत्रता सेनानी और उनके परिजनों के सम्मान में विशेष पहल की है। रेल मंडल की पहल पर स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों ने आज हटिया स्टेशन से स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस को दिल्ली के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज रांची रेल मंडल ने स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिजनों के सम्मान में एक अच्छा प्रयास किया है। रेल मंडल की पहल पर स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय विष्णु प्रसाद सिंह की पत्नी शकुंतला देवी और स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय रामेश्वर प्रसाद की पत्नी उषा देवी ने रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस को हटिया से नई दिल्ली के लिए रवाना किया। रेलवे द्वारा आयोजित इस तरह के कार्यक्रम में हिस्सा लेकर स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों ने काफी अच्छा महसूस किया और रेलवे को बधाई दी।
इस मौके पर रांची रेल मंडल के डीआरएम प्रदीप गुप्ता ने कहा कि रेलवे ने अपने तरीके से स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिजनों को सम्मान देने की दिशा में एक छोटी सी पहल की है। उन्होंने कहा कि देश के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले महान विभूतियों के परिजनों को अपने बीच पाकर रेलवे गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को डीआरएम प्रदीप गुप्ता की पत्नी प्रियंवदा गुप्ता ने शॉल देकर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर एडीआरएम मनीष कुमार और सतीश कुमार समेत रेलवे और आरपीएफ के कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।