रांची : भाजपा प्रदेश कार्यालय रांची के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में मंगलवार को वक्फ (संसोधन) अधिनियम 2025 जनजागरण अभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में अल्पसंख्यक समुदाय के कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया. कार्यशाला में मुख्य रूप से भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, हजारीबाग सांसद मनीष जयसवाल, पूर्व विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, पूर्व विधायक सह भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किशुन दास उपस्थित थे. कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य वक्फ (संसोधन) अधिनियम 2025 से जुड़े विषयों पर फैल रहे भ्रम को दूर करना था. इसके फायदे को जनता तक पहुंचना है.
वक्फ बोर्ड में थी कई अनियमितताएं
कार्यशाला के उपरांत भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि विकसित भारत के तहत देश की प्रगति में कोई भी नियम कानून बाधक बनेगा तो उसे सुधारने का संकल्प देश के प्रधानमंत्री ने लिया है. वक्फ बोर्ड में कई अनियमिताएं थी. वक्फ करने वाले मुस्लिम के मन की इच्छा जैसे गरीब, बेवा को डिस्पेंसरी, स्कूल, हॉस्पिटल, यूनिवर्सिटी, बच्चों के लिए छात्रवृत्ति देने के लिए अनुकूल हो लेकिन ऐसा ना होते हुए वक्फ बोर्ड के माध्यम से गरीबों का विकास ना कर कर हड़पने का काम किया गया. भारत सरकार वक्फ के माध्यम से किसी भी मस्जिद दरगाह को किसी प्रकार की कोई हानि नहीं पहुंचाने जा रही है. सिर्फ और सिर्फ ऐसा भ्रम फैलाने का काम किया जा रहा है अभी वर्तमान में जो वक्फ संशोधन कानून आया है उसके तहत वक्फ करते हुए भी वक्फ करने वाले को अपने पूरे परिवार से पूछना पड़ेगा.
लोगों के बीच जाकर अच्छाइयों को बताना है
घर की माता, बहने, बेवा को यदि जरूरत हो तो उन्हें उनका हिस्सा दिया जाएगा. वक्फ की प्रॉपर्टी में कॉलेज, स्कूल, अस्पताल, बनाने का काम किया जाएगा. वक्फ संशोधन के विषय पर जन जागरण के माध्यम से जनता के बीच जाकर भारतीय जनता पार्टी इसकी अच्छाइयों को बताने का काम कर रही है.