रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज रांची के तपोवन मंदिर परिसर में श्रीराम जानकी तपोवन मंदिर का भूमि पूजन किया. मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की. बाद में पुरोहितों की उपस्थिति में पूरे विधि-विधान के साथ राम मंदिर के नव निर्माण की आधारशिला रखी गई. मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय भी मौजूद थे.
राम भक्तों की खुशी और अधिक बढ़ेगी
पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि तपोवन के इस पावन धरती पर श्रीराम मंदिर की आधारशिला रखी गई है. हम चाहेंगे कि मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द हो. इससे यहां के लोगों के आस्था को और अधिक मजबूती मिलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि मंदिर के निर्माण से राम भक्तों की खुशी और अधिक बढ़ेगी.