JHARKHAND NEWS :रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जहां पहले सफेद और ब्लू रंग में नजर आ रही थी वहीं अब इस ट्रेन ने भगवा रंग धारण कर लिया है. गुरुवार की बात करें तो जब रेल यात्रियों ने इस रंग को देखा तब वे आश्चर्यचकित रह गए. उन्हें रंग के हिसाब से ट्रेन को पहचान पाने में थोड़ी कठिनाई जरूर हुई थी.
ट्रेन जब टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर प्लेस कर रही थी. तब स्टेशन पर एनाउंसमेंट भी किया जा रहा था. उसके हिसाब से ही रेल यात्री प्लेटफार्म पर पहले से ही मौजूद थे. ट्रेन जब करीब आ गई तब लोग असमंजस्य में थे कि क्या यही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है.
भीतर के भी बदल गए हैं फीचर
ट्रेन के भीतर कोच की बात करें तो उसका भी फीचर बदल गया है. रेलवे की ओर से भीतर की सीटों को और बेहतर बनाने का काम किया गया है. यात्रियों ने भी इसे खूब पसंद की और रेलवे की सराहना भी की.
सीट पर दो मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट
प्रत्येक रेल यात्रियों की सीट पर दो मोबाइल चार्जिंग की सुविधा दी गई है. ट्रेन की शौचालय को भी नया लूक दे दिया गया है. कोच को अभी ट्रॉयल के रूप में रेलवे की ओर से चलाई जा रही है.
रांची से सुबह 6 बजे रवाना होगी ट्रेन
रांची से यह ट्रेन रोजाना सुबह के 6 बजे रवाना होगी और हावड़ा स्टेशन पर दिन के 1 बजकर 10 मिनट पर पहुंच जाएगी. ट्रेन हावड़ा से दिन के 2.35 बजे खुलेगी और रात के 10 बजे रांची पहुंचेगी.
8 स्टेशनों पर दिया गया है स्टोपेज
रांची स्टेशन से सुबह 6 बजे खुलेगी. इसके बाद 6.53 बजे मुरी स्टेशन पहुंचेगी. 2 मिनट स्टोपेज के बाद कोटशिला स्टेशन 7.19 बजे पहुंचेगी. एक मिनट ठहरने के बाद ट्रेन पुरुलिया स्टेशन 7.53 बजे पहुंचेगी. इसी तरह से चांडिल स्टेशन सुबह 8.39 बजे पहुंचेगी. टाटानगर स्टेशन पर ट्रेन का समय सुबह 9.23 बजे है. खड़गपुर 11.13 बजे पहुंचेगी. हावड़ा स्टेशन पहुंचने का समय 1.10 बजे है.