रांची : सेक्स चैट मामले में सूबे के स्वास्थ्यमंत्री बन्ना गुप्ता बुधवार को पत्रकारों से रू-ब-रू हुये और कहा कि मैं घर पहुंचते ही शर्ट उतारकर मोबाइल कर बात करता हूं. हम कोई रतन टाटा और अडानी-अंबानी नहीं है. मुझे जितना बदनाम करना है कर लें. मेरा कोई बाल भी बाका नहीं कर सकता है. मैं चाहता हूं कि मेरा और उस महिला का मोबाइल पुलिस जब्त कर ले और उसे फोरेंसिक जांच के लिये भेज दें. मैंने एसएसपी से कहा है कि मामले की जांच कर जल्द खुलासा करें. मैं चाचा की साजिश में फंसनेवाला नहीं हूं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मंत्री बन्ना गुप्ता प्रकरण में कहीं दूसरी महिला तो नहीं दे रही है सफाई
सवाल- मंत्री जी शंडो गंजी पहनकर क्या कर रहे थे?
मैं घर पहुंचते ही शर्ट-वर्ट खोल लेता हूं उसके बाद मोबाइल पर बात करता हूं. मैं कोई रतन टाटा और अडानी-अंबानी नहीं हूं.
सवाल- तीन दिन से पुलिस क्या कर रही है?
उत्तर- मैनें एसएसपी से कहा है कि मेरी और महिला की मोबाइल जब्त करिये और जांच करिये.
सवाल- ये सब क्या हो रहा है?
उत्तर- व्यक्तिगत झगड़ा हो सकता है, लेकिन इस तरह की साजिश नहीं करनी चाहिये. झगड़ा मुझसे था इसका गुस्सा महिला पर नहीं उतारना चाहिये. ये सब सरयू चाचा की साजिश है.
सवाल- वायरल वीडियो क्या है?
कहा जा रहा है कि तीन मिनट का वीडियो. तीन घंटे का भी वीडियो वायरल करो. सेटिंग-गेटिंग करना है तो कर लो. मेरा कोई बाल भी बाल बाका नहीं कर सकता है. साजिश बेनकाब हो जायेगा. सोची समझी साजिश है गोपीचंद जासूस की.
सरयू चाचा को बताया गोपीचंद जासूस
स्वास्थ्यमंत्री बन्ना गुप्ता ने कह कि सरयू चाचा गोपीचंद जासूस हैं. वे खूब जासूसी कर रहे हैं. झगड़ा हमसे हैं महिला पर क्यों उतार रहे हैं. वे गंदी राजनीति क्यों कर रहे हैं. उन्हें बदनाम करने की साजिश है. चाहे तीन घंटे का भी वीडियो वायरल हो जाये मेरा कोई भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. उन्होंने कहा कि बन्ना गुप्ता के घर में एक महिला और एक लड़का रहता है उसकी भी वे डीएनए टेस्ट करवा लें क्या सच्चाई है पता चल जायेगा.
अधूरी जानकारी देकर चलते बने मंत्री जी
पत्रकार सम्मेलन में पत्रकार अभी अपनी सवालों को रख ही रहे थे कि अचानक से मंत्री बन्ना गुप्ता कुर्सी से उठ खड़े हुये और वहां से चले गये. इस बीच पत्रकार मंत्री जी कहकर पुकारते ही रह गये.