इनसाइड झारखंड डेस्क : पिछले दिनों झारखंड में हुई झमाझम बारिश ने जहां लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत दी थी, वहीं अब मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 23 अप्रैल से 26 अप्रैल तक राज्य में तेज गर्मी और लू का असर दिखेगा. इसको लेकर विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
मंगलवार को आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं सोमवार को राज्यभर में तेज धूप और गर्म हवाओं ने लोगों को परेशान किया था. अब आने वाले दिनों में सूर्य की तपिश और बढ़ेगी, जिससे गर्मी और उमस से बेहाल होने की आशंका है.
मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड के उत्तर-पूर्वी भागों में उमस की स्थिति अधिक गंभीर रह सकती है. वहां तापमान सामान्य से अधिक और गर्म हवाओं का प्रभाव ज्यादा रहने की संभावना है. विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और विशेष सावधानी बरतने की अपील की है.
राहत की उम्मीद 27 अप्रैल से
मौसम विभाग ने बताया कि 26 अप्रैल तक लू का प्रभाव रहेगा, लेकिन 27 अप्रैल को राज्य के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. इससे तापमान में गिरावट आ सकती है और लोगों को कुछ राहत मिल सकती है.