रांची : जमीन घोटाला मामले में सोमवार को ईडी की ओर से रांची के सब रजिस्ट्रार वैभवमणि त्रिपाठी से पूछताछ की जा रही है. वैभवमणि सुबह के समय ही ईडी कार्यालय पहुंच गये थे. ईडी कार्यालय में लगातार किसी-न-किसी अधिकारी से पूछताछ की जा रही है. दो मई को कोलकाता के एडिशनल रजिस्ट्रार त्रिदिप मिश्रा को भी पूछताछ के लिये रांची बुलाया गया है. इसके लिये उन्हें पूर्व में समन भी भेजा गया था.
इसे भी पढ़ें : कर्ज नहीं चुकाया तो दो बच्चों के बाप ने 11 साल की नाबालिग लड़की से कर ली शादी
4 मई को छविरंजन से होगी पूछताछ
ईडी कार्यालय में 4 मई को सरायकेला के पूर्व डीसी छविरंजन से भी पूछताछ की जायेगी. इसके लिये उन्हें पहले ही समन भेजा जा चुका है. इसी तरह से 8 मई को रांची के व्यवसायी विष्णु अग्रवार ईडी के कार्यालय में रहेंगे. जमीन घोटाले में अभी और कईयों के नाम सामने आने की उम्मीद है. ईडी की पहल से कुल मिलाकर पूरे राज्य में हड़कंप मची हुई है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कोर्ट में फायरिंग का फरार आरोपी गिरफ्तार