रांची : अंतरराज्यीय चोर गिरोह के तीन सरगना को राजधानी रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह जानकारी संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से रांची के सिटी एसपी ने दी. सिटी एसपी ने बताया कि राजधानी रांची में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए छापामारी दल का गठन किया गया.
कई औजार बरामद
गठित टीम की ओर से राजधानी रांची के कोकर चौक सेम्फोर्ड अस्पताल के पास से तीन संदिग्धों को पकड़ा गया. इसमें शंकर कन्हैया, जुजू आदिवासी और मंगल सिंह शामि है. जांच के दौरान ताला तोड़ने के लिए लोहे का बना विशेष औजार, एक बड़ा पेचकस, एक सप्लाई रिंच, गुलेल और टॉर्च बरामद किया गया है. सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.