रांची : रविवार की शाम रांची और जमशेदपुर का तापमान थोड़ा सा खिसककर नीचे आ गया है. जहां रविवार की सुबह रांची का तापामान 40.8 डिग्री पर था वहीं शाम 5 बजे के बाद गिरकर 40.4 डिग्री पर पहुंच गया. इसी तरह से जमशेदपुर का तापमान रविवार की सुबह 10 बजे तक 42 डिग्री पर था वहीं शाम 5 बजे गिरकर 41.6 डिग्री पर आ गया. ऐसा कई दिनों के बाद हुआ है जब शाम को तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. रविवार को गोड्डा जिले का तापमान जहां 46 डिग्री के पार था वहीं शाम को गिरकर 41 पर पहुंच गया.
झारखंड राज्य के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, धनबाद, पाकुड़, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज, रांची, देवघर, गिरिडीह, खूंटी, जामताड़ा और सिमडेगा में बारिश होने का पूर्वानुमान रांची मौसम विभाग की ओर से लगाया गया है.
सूरज ढलने के बाद थोड़ी सी राहत
रविवार की बात करें तो सूरज ढलने के बाद थोड़ी सी राहत आम लोगों को जरूर मिली है. हवायें चलने से लू का प्रकोप कम हो गया. ऐसे में आम लोग बारिश की प्रतीक्षा कर रहे हैं. मौसम विभाग की ओर से बार-बार बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है, लेकिन बारिश नहीं हो रही है.