रांची : 24 फरवरी से 27 मार्च तक चलने वाले झारखंड विधानसभा बजट सत्र की तैयारी को लेकर झारखंड विधानसभा स्थित सभा कक्ष में उच्च स्तरीय सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने की. बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री की भी उपस्थित रही. बैठक में मुख्य रूप से सुचारू रूप से बजट सत्र किस प्रकार क्रियान्वित हो इस पर मुख्य रूप से विचार-विमर्श किया गया. सर्वदलीय बैठक में विपक्षी दल की अनुपस्थिति भी रही.
सदन सुचारू रूप से चलाएं
बैठक के बाद झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्षी दल के विधायकों की अनुपस्थिति पर कहा कि सदन सत्ता पक्ष-विपक्ष और सभी माननीय सदस्यों का है और सदन सुचारू रूप से चलाएं जाने में शक्ति अहम भूमिका होती है. इस कारण आसन सबका सहयोग की अपेक्षा करता है.
बजट सत्र काफी सुचारू रूप से चलेगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि उम्मीद है कि बजट सत्र काफी सुचारू रूप से चलेगा एवं हमसब मिलकर राज्य के विभिन्न विषयों को सदन में रखेंगे और सकारात्मक विचारों के साथ सदन चलेगा.
विशेष वाद-विवाद का समय निर्धारित करें
वित्त मंत्री ने कहा कि आज की बैठक में तय किया गया है कि सामान्य वाद-विवाद दो दिनों का होगा. उसके उपरांत सरकार का उत्तर होगा. संशोधन के उपरांत तय 11 दिनों की अनुदान के मांग की तिथि अब 10 दिनों के लिए कर दी गई है. इसके बाद कोई यदि महत्वपूर्ण राज्य हित की बातें सामने आएगी जिस पर चर्चा कराया जाना महत्वपूर्ण होगा तो कार्य मंत्रणा समिति में निर्णय लिया जाएगा. अति महत्वपूर्ण ज्वलंत विषय पर विशेष वाद-विवाद का समय निर्धारित करें.